कोल्विन शील्ड : धौलपुर के राहुल का शतक, पाली के वीरेन्द्र का पंजा

आरसीए में विवादों के बीच आखिर क्रिकेट शुरू हो गई। सीनियर क्रिकेट चैम्पियनशिप कोल्विन शील्ड के दो मैच शनिवार को श्रीगंगानगर में खेले गए। इन मैचों में धौलपुर के राहुल खंडेलवाल ने जहां शतकीय पारी खेली वहीं पाली के गेंदबाज वीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। आरसीए एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव और श्रीगंगानगर क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पहला मैच : पाली ने डूंगरपुर को 3 विकेट से हराया; डूंगरपुर की टीमने पहले बल्लेबाजी करते हुए मौलिक पाटीदार (35) और हिमांशु पाटीदार (28) की बल्लेबाजी से 192 रन बनाए। वीरेन्द्र राजपुरोहित ने 28 पर 5 और रोहित बंजारा ने 34 पर 3 विकेट लिए। जवाब में पाली ने हार्दिक मेवाड़ा (44 नाबाद), मनीष परमार (31) और रौनक (30) की बल्लेबाजी से 7 विकेट पर 193 रन बना मैच जीत लिया। जय गोयल ने 42/2 और युवराज सिंह राठौर ने 36/2 विकेट लिए। दूसरा मैच : धौलपुर ने बीकानेर को 2 विकेट से हराया; बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जुबेर अली (81), गौरव खत्री (72) और अजय गिगना (43) की बल्लेबाजी से 9 विकेट पर 253 रन बनाए। इकराम ने 61 पर 3 और ऋतिक शर्मा ने 38 पर 2 विकेट लिए। जवाब में धौलपुर की टीम ने राहुल खंडेलवाल (118 रन, 61 गेंद, 14 चौके, 8 छक्के) की शानदार शतकीय पारी से 8 विकेट पर 257 रन बना मैच जीत लिया। ऋतिक शर्मा ने नाबाद 41 रन बनाए। अजय गिगना ने 27 पर 2, ज्ञानप्रकाश पुरोहित ने 28 पर 2 और विशाल गोदारा ने 45 पर 2 विकेट लिए।