कोर्ट में पेशी के दौरान दीवार फांदकर भागे 2 कैदी:मांडलगढ़ थाना पुलिस पेशी पर लेकर आई थी, पुलिस को गच्चा देकर दोनों फरार- पुलिस महकमे में हड़कंप

कोर्ट में पेशी के दौरान चोरी और नकबजनी के दो आरोपी फरार हो गए। पेशी के दौरान ये दोनों आरोपी दीवार फांदकर भाग निकले। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों पुलिस की पकड़ से भाग निकले। मामला मांडलगढ़ कोर्ट का है। आज कोर्ट में बीगोद थाने से पेशी के लिए चोरी और नकबजनी के आरोप में दिलीप कंजर और सोनू कंजर को लेकर आए थे। पुलिसकर्मी इन्हीं के साथ मौजूद थे , इन्हे कोर्ट में पेश करते उससे पहले ही ये दोनों कोर्ट की दीवार फांदकर भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन ये दोनों मौके से फरार हो गए। इनके फरार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप गया। मांडलगढ़ पुलिस एक्टिव हुई और इनकी तलाश शुरू की । जगह-जगह नाकेबंदी की करवाई जा रही फिलहाल दोनों आरोपियों का कोई पता चल पाया, पुलिस इनकी तलाश में लगी है ।