कोडियागुण बांध की नहरों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

डूंगरपुर| आदिवासी जनाधिकार एकामंच ने कोडियागुण बांध की दोनों नहरों को लेकर िजला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि तहसील गामड़ी अहाड़ा के कोड़ियागुण बांध की दोनो नहरों से पानी का सीपेज हो रहा है। इसका निर्माण कर बंद करवाया जाए एवं किसानों को पानी दिया जाए। पूर्वी व पश्चिमी नहरों का अंतिम छोर तक निर्माण नहीं हुआ है। साथ ही सिंगुडिया तालाब से माईनर नहर क्षतिग्रस्त है। जिसका पानी किसानों के खेत तक नहीं पहुंच रहा है। फसल सूख रही है। इस अवसर पर प्रवीण डामोर, रतनलाल, मीरा देवी, जीवली, रूपलाल, छगनलाल सहित मौजूद रहे।