कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज धाकड़खेड़ी, रायपुरा, कंसुआं इलाके में 20 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमियों ने पत्थर का कोट करके जमीन पर कब्जा कर रखा था। धाकड़खेडी में करीब 4 घंटे चली कार्रवाई में केडीए की टीम ने 2 जेसीबी की मदद से 10 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया। फिर केडीए का बोर्ड लगा दिया। केडीए आयुक्त के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया गया। केडीए तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया- अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टीम ने ये कार्रवाई की। धाकड़खेड़ी में 20- 25 साल से लोगों ने पत्थर के कोट करके अतिक्रमण किया हुआ था। केडीए की टीम सुबह साढ़े 10 बजे मौके पर पहुंची। कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक चली। 2 जेसीबी मशीनों ने अवैध अतिक्रमण को तोड़ा। करीब 10 करोड़ कीमत की 10 बीघा जमीन को केडीए ने कब्जे में लिया है। वहीं रायपुरा व कंसुआं इलाके में भी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। टीम ने 20 करोड़ कीमत की कुल 12 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार हिम्मत सिंह, कानूनगो विवेकपाल, हरीश गुप्ता भवानी कारपेंटर हरीश प्रजापति, शिव टाटू, पटवारी रुचिता यादव रोहिणी मौजूद रहे।