शहर पुलिस का अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ शुरू हुआ ऑपरेशन नश्वर। इस अभियान में तीन ASP, पांच डिवाइसपी, 19 थाना अधिकारी और पुलिस लाइन के 250 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम बनाई गई। सुबह से ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। कोटा पुलिस ने बोरखेड़ा से 30 लाख की ड्रग्स के साथ चौपहिया वाहन समेत तस्कर को गिरफ्तार किया। वही 4 किलो गांजा,धारदार हथियार,अवैध शराब की खेप के साथ भी 6 लोगो को दबोचा। 1 कार, 8 बाइक जब्त की गई। कार्रवाई में ड्रोन और स्निफर डॉग की मदद ली गई। शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि मादक पदार्थ और उनके तस्करों के विरुद्ध लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन नश्वर अभियान शहर के अलग-अलग इलाकों में सुबह चलाया गया। जवाहर नगर थाना इलाके में घोड़ा बस्ती में संदिग्ध अपराधी किस्म के व्यक्तियों अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब तस्करी करने वाले व्यक्तियों के ठिकानों पर घेराबंदी कर तलाशी की गई। बोरखेड़ा थाना इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर तलाशी के दौरान 83 ग्राम 3 मिलीग्राम सिंथेटिक ड्रग्स एमडी मिली। इस ड्रग्स की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है। वही 4 किलो 650 ग्राम गांजा और 39000 के शराब के 84 क्वार्टर जप्त किए गए। तीन अवैध धारदार हथियार भी मिले उन्हें भी जप्त किया। दो चौपाइयां वाहन 8 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया। पांच संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। कोटा पुलिस ने शहर वासियों से भी अपील की यदि आपके आसपास कोई अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी बिक्री करता है तो आप उसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दे सकते हैं। ताकि शहर में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके।
