अलवर| केंद्रीय कारागृह में गणतंत्र दिवस मनाया गया। समारोह में रूपिक शर्मा व गौरवी शर्मा ने देशभक्ति की कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा ने की। मुख्य अतिथि अमरचंद मीणा व दिनेश भार्गव रहे। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी भारत शर्मा, जेलर रविंद्र उपाध्याय, जेलर रूपकिशोर उपस्थित रहे।
