भीलवाड़ा | भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन द्वारा ग्रोथ सेंटर औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का मंगलवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह उद्घाटन करेंगे। मंत्री हवाई मार्ग से उदयपुर आएंगे। दोपहर को फेडरेशन के बहुउद्देशीय भवन का शुभारंभ कर यहां विभिन्न औद्यौगिक संगठनों एवं उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। बाद में सायं पांच बजे भीलवाड़ा से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन अध्यक्ष व सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया वस्त्र उद्योग के रीको क्षेत्र में 400 से अधिक उद्योग कार्यरत होते हुए भी किसी प्रकार के बैंक एवं एटीएम की व्यवस्था नहीं थी। इतने बड़े क्षेत्र में उसका संचालन हो रहा है। यहां पर 10,000 से अधिक कार्यरत कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए स्वस्थ एवं दुर्घटना पर तुरंत लाभ के लिए भी किसी प्रकार का हॉस्पिटल व क्लिनिक नहीं था। अब यहां क्लीनिक संचालित होगा जिसमें डॉक्टर नर्स एवं अन्य स्टाफ होंगे। साथ ही 125 प्रकार की दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया जाएगा। यहां टेक्सटाइल यार्न, कपड़ा इत्यादि की सैंपल जांच की जाने के लिए लैबोरेंट्री की स्थापना की गई है, जिसमें अनेक प्रकार के टेस्ट करके क्वालिटी का प्रमाण दिया जाएगा। साथ ही श्रमिकों के स्किल डेवलपमेंट के लिए योजना प्रारंभ की जानी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमस्वरूप गर्ग ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री लोकार्पण कार्यक्रम के बाद भीलवाड़ा के विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं उद्योगपतियों के साथ बातचीत करेंगे। वहीं कुछ उद्योगों का अवलोकन भी करेंगे।
