कुमार वासुदेव का शतक व दक्ष शर्मा को सात विकेट

जेडीसीए अनुराग मिश्रा स्मृति बी डिवीजन लीग में सोमवार खेले गए पूल ए के मैच में डायमंड क्लब ने ज्योति बा फूले क्लब को 100 रनों से और पूल बी के मैच में कौशिक एकेडमी ने सुराणा क्लीनिक को 2 विकेट से हराया। जी आर ग्राउंड पर खेले गए मैच में डायमंड क्लब ने देवांश सिंह जसवाल के 82 रन, कुमार वासुदेव (125) के शतक और आदित्य शर्मा के 30 रनों से 50 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन बनाए। आरव महर्षि व आयुष शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। ज्योति बा फूले क्लब टीम उत्कृष सैनी के 88 रन व गर्वित सिंह के 54 रन38 ओवर में 208 रन बनाकर आउट हो गई। देवांश सिंह ने 50 पर 4, वेदांग शर्मा ने 10 पर 2 विकेट लिए। गणपति ग्राउंड पर सुराणा क्लीनिक टीम 92 रन बनाकर ही आउट हो गई। कौशिक एकेडमी के लिए हितेश जोशी ने 24 पर 5, अंकित ने 6 पर 2 विकेट लिए। कौशिक क्रिकेट एकेडमी की टीम दक्ष शर्मा की घातक गेंदबाजी 38 पर 7 विकेट (लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट) की गेंदबाजी के सामने मात्र 10 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन प्रथम मिश्रा के 30 रन व हितेश जोशी के 17 रनों से 14.3 ओवर में 8 विकेट पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया।