कुंए-बोरवेल बंद करने की झूठी रिपोर्ट दी,पटवारी सस्पेंड:कुंए में बच्चा गिरा तो रिपोर्ट का खुलासा हुआ;कलेक्टर को बताया-एरिया में एक भी बोरवेल खुला नहीं

जयपुर में महिला पटवारी को कुंए और बोरवेल ढकने की झूठी रिपोर्ट देने पर सस्पेंड किया गया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब पटवारी के इलाके में पतंग उड़ाते समय खुले कुंए में 10 साल का अनुज गिर गया। हादसे में अनुज की मौत हो गई थी। मामला शुक्रवार दोपहर 2 बजे शहर के सांगानेर तहसील के बक्सावाला के श्रीराम नांगल का है। इस घटना के जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने पटवारी शोभा मीणा को शनिवार को सस्पेंड कर दिया है। 10 दिन पहले शुरू किया था अभियान दरअसल, कोटपूतली हादसे के बाद जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी की ओर से जयपुर जिले में खुले कुंए और बोरवेल को बंद करने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में संबंधित तहसीलदार और पटवारी हल्का को उनके ​एरिया में इस अभियान को पूरा करने के लिए निर्देश दिए ​थे। शोभा मीणा ने तीन दिन पहले बुधवार को तहसीलदार और कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उनके ​एरिया में सभी कुंए और बोरवेल को बंद कर दिया है और एक भी खुला नहीं है। पतंग लूटते वक्त गिर गया कुंए में सांगानेर सदर थाने के Asi कल्याण ने बताया कि मृतक अनुज चौथी क्लास में पढ़ता था। माता-पिता सीतापुरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। इसका एक बड़ा भाई भी है। दोपहर करीब 2 बजे पतंग उड़ाते समय कुंए में गिर गया था। सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस पर सांगानेर तहसीलदार ने पटवारी शोभा मीणा की रिपोर्ट देखी तो उसमें इस बात का जिक्र था कि उनके यहां सारे कुंए और बोरवले बंद है। इसके बाद उन्होंने झूठी रिपोर्ट देने के मामले में कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी को लैटर लिखा और सस्पेंड करने की अनुशंसा की। ये लैटर मिलने के बाद कलेक्टर के स्तर पर जब इस रिपोर्ट की जांच हुई तो पता चला कि पटवारी की ओर से झूठी रिपोर्ट पेश की गई थी। इसके बाद कलेक्टर ने पटवारी शोभा मीणा को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।