जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे किडनैपिंग के आरोपी गणपत साटिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने एक युवक को धोखे से बुलाकर उसे किडनैप कर मारपीट की थी। इसको लेकर मामला दर्ज करवाया गया था। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। इसको लेकर 28 सितंबर 2024 को प्रवीण पुत्र भीयाराम नायक निवासी गोटन ने थाना बोरून्दा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि विकास हरीजन, महेन्द्र बावरी और गणपत ने उसे धोखे से खारिया खंगार बुलाया और गाड़ियों में बैठाकर पीपाड़ रोड ले गए। वहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। DST प्रभारी श्रवणकुमार भवरिया के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी गणपत साटिया को गिरफ्तार किया। आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और फोटो अपलोड कर लोगों में डर फैलाने का प्रयास भी कर रहा था। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।