प्रतापगढ़ | रविवार रात शहर के टैगोर पार्क के पास हायर सेकेंडरी ग्राउंड से निकलते हुए नशे में एक युवक ने अपनी तेज रफ्तार कार को नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ा दिया। कार डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद कार से ऑयल का रिसाव होने लगा। इससे आवागमन में रुकावट और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना के बाद शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और इसी कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और सड़क पर फैले ऑयल को साफ किया। घायल युवक की पहचान अजय (23) पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी अहीर मोहल्ला प्रतापगढ़ के रूप में हुई। हादसे में अजय को पीठ और हाथ पर चोटें आई हैं और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
