कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई पलटी, एक घायल

बांसवाड़ा | बागीदौरा मुख्य सड़क पर स्थित काजलिया गांव के मोड़ पर अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित खेतों में हाइटेंशन लाइन बिजली पोल से टकराने के बाद पलट गई। आवाज सुनकर आसपास घरों से ग्रामीण पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। इसमें एक बच्चा गंभीर रूप घायल हो गया। गांगड़तलाई निवासी अनिल जैन ने बताया कि उनके 8 वर्षीय नुशांत जैन के सिर में कांच घूस जाने से उसे गंभीर चोट लगी। परिजन उसे निजी वाहन से अस्पताल ले गए। ग्रामीणों ने कार को सीधा किया