भरतपुर| शहर के नीमदा गेट स्थित विजय चौक पर श्रद्धा और भक्ति के माहौल में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल-दमाऊं के साथ विजय चौक से नीम दरवाजा तक निकाली गई। श्रद्धालुओं ने वहां पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित किया। कथावाचक व्यास पुष्कर शर्मा श्रीराम कथा का संगीतमयी वाचन करेंगे। कथा 7 जून से 13 जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। प्रतिदिन शाम 7 बजे से 9 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा। 14 जून को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा। स्थानीय निवासी राहुल मदेरणा ने बताया कि मोहल्लेवासियों के सहयोग से श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।