करणसर की पूनम तोतला बनीं प्रत्याशी

भास्कर न्यूज | करणसर माहेश्वरी समाज के जुलाई में होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। समाज अध्यक्ष, महिला परिषद अध्यक्ष, युवा संगठन अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए चुनाव होंगे। पूरे जयपुर में करीब 24 हजार वोटर हैं। चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए शहर को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। बुधवार को टीम जय महेश ने झोटवाड़ा चौराहा जोन-3 से पूनम तोतला को श्री माहेश्वरी महिला परिषद की कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया। पूनम, पंकज तोतला की पत्नी हैं।