प्रतापगढ़ में शुक्रवार को कृषि कार्य करने के दौरान करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा स्कूल की छुट्टी होने के कारण माता-पिता के साथ खेत पर गया था। धमोतर थाने के जांच अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि कुलमीपुरा निवासी भरत मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। स्कूल की छुट्टी का दिन होने से उसका बेटा पवन मीणा (15) भी उसके साथ खेती के काम में जुटा हुआ था। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला पवन कृषि कार्य करते हुए बिजली लाइन की चपेट में आ गया। खेत पर ओस की नमी होने के कारण पवन के पांव भीगे हुए थे। इस कारण वह चपेट में आ गया। पवन को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
