भास्कर न्यूज | अलवर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत खदाना मोहल्ले में कबाड़ के गोदाम में चोरी का मामला सामने आया है। गोदाम के मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 11.34 में एक युवक ने गोदाम में प्रवेश किया। कबाड़ के ढेर में से सामान इकठ्ठा कर ले गया। गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई। गोदाम मालिक ने बताया करीब 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।
