कपास के भाव में आ सकती है नरमी

अलवर| कृषि उपज मंडी में कपास के भाव में नरमी आने की संभावना है। मंडी के व्यापारी योगेश कुमार गोयल ने बताया कि हालांकि मंडी में कपास की आवक कम हो रही है लेकिन मांग भी कम होने से भावों में तेजी की संभावना नहीं है। चना में मांग के अनुसार उतार-चढ़ाव का दौर चलेगा। इसके साथ ही अन्य जिंसों के भावों मे स्थिरता रहेगी। ग्वार के भाव में भविष्य में मांग बढ़ने पर तेजी आएगी। गेहूं-2960 से 3100, जौ-2400 से 2500, बाजरा-2375 से 2485 , चना- 5840 से 5950, सरसों-5300 से 5800, ग्वार-4500 से 5000, कपास- 6100 से 7100, तिल्ली 9500 से 10500 रुपए प्रति क्विंटल।