ओपन चैस 25-26 को, 3 से 85 साल तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

जयपुर| पिंकसिटी में पहली बार ओपन क्लासिकल फिडे रेटिंग रैपिड चैस चैंपियनशिप का आयोजन 25 और 26 जनवरी को होटल अमर पैलेस में होने जा रहा है। चैंपियनशिप का आयोजन जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्लू ), जयपुर डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन, केयर हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिकल पार्टनर नारायण हेल्थ के सहयोग से हो रहा है। यह जानकारी चैंपियनशिप के आयोजक हिम्मत सिंह ने दी। आयोजन सचिव जयेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि टूर्नामेंट में पूरे देश से लगभग 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी होंगे। इस चैम्पियनशिप में 3 से लेकर 85 साल तक के खिलाड़ी खेलेंगे। हेल्थ एंड वेलनेस के को फाउंडर भूपेंद्र सिंह और आर. के. व्यास कहा कि इसमें 7.5 लाख पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।