ऑनलाइन टास्क के नाम पर व्यापारी से 12.14 लाख की ठगी, मामला दर्ज

भास्कर न्यूज |भरतपुर टेलीग्राम के जरिए एक युवक को भारी कमीशन का लालच देकर एक ऑनलाइन फर्जी साइट के माध्यम से 12 लाख 14 हजार 60 रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी का शिकार बना युवक भरतपुर का रहने वाला व्यापारी है। युवक ने इस संबंध में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। 34 वर्षीय पीड़ित अभिलाष अग्रवाल,निवासी चौबुर्जा बाजार चोबदार गली, ने बताया कि उसकी पहचान टेलीग्राम पर दिशा राठौर नाम की युवती से हुई थी। उसने खुद को एजेंट बताकर ajio9988.com नाम की वेबसाइट पर ऑनलाइन टास्क पूरा करने के बदले मोटा कमीशन देने का दावा किया। पहले ट्रायल के तौर पर 10 अप्रैल को 100 डॉलर बोनस मिलने पर उसे 600 रुपये का कमीशन मिला, जिससे विश्वास बढ़ा और वह लगातार रकम निवेश करता गया। शिकायत के अनुसार, गत 10 से 25 अप्रैल के बीच पीड़ित ने 35 बार में कुल 12 लाख 14 हजार 60 रुपये वेबसाइट पर ट्रांसफर किए। शुरुआती टास्क के बदले कुछ रकम लौटाई भी गई, लेकिन जैसे-जैसे बड़ी रकम ट्रांसफर की गई, पैसे लौटने बंद हो गए। इसके बाद 11 अप्रैल को अभिलाष ने 8,700 रुपये इनवेस्ट किए, जिससे 14,297 रुपये मिले। 12 अप्रैल को दो बार में 8,700 और 12,197 रुपये लगाए तो 29,201 रुपये का रिटर्न मिला। फिर 13 अप्रैल को उसने क्रमशः 8,700 रुपये, 25,642 रुपये और 52,751 रुपये टास्क में लगाए। इसके बाद पीड़ित ने बताया कि जब 92 हजार 817 की बड़ी राशि फंसी, तो दिशा राठौर ने उसे जसवीर सिंह नाम के व्यक्ति से बात करवाई। जसवीर ने खुद को सीनियर बताकर झूठा भरोसा दिलाया कि सारी रकम एक साथ वापस आएगी और टास्क करते रहें। इसके बाद पीड़ित ने लगातार बड़ी रकम ट्रांसफर की लेकिन कोई रिफंड नहीं मिला। कर्ज लेकर किया था निवेश:- अभिलाष ने बताया कि ये सारी रकम उसने अपने परिचितों से उधार लेकर और लोन लेकर जमा कराई थी। अब जब ठगी का अहसास हुआ और आरोपित फोन तक नहीं उठा रहे, तो आर्थिक दबाव में वह आत्महत्या की कगार पर है। पीड़ित ने साइबर थाना भरतपुर में लिखित शिकायत देते हुए ठगी की रकम बरामद कराए जाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। .16 अप्रैल को: 50,000 – 50,000 – 49,000 – 49,999 – 45,999 रुपए। .17 अप्रैल को: 34,521 रुपये .18 अप्रैल को: 30,000 – 20,000 – 30,000 – 20,000 – 20,000 रुपए। .19 अप्रैल को: 50,000 – 50,000 – 50,000 रुपये। .20 अप्रैल को: 50,000 – 20,000 – 1,94,755 – 50,000 रुपए। .22 अप्रैल को: 35,000 रुपये .23 अप्रैल को: 50,000 – 40,000 – 10,000 रुपए। .24 अप्रैल को: 50,000 – 40,000 रुपए। .25 अप्रैल को: 50,000 – 50,000 – 20,150 रुपए। इस तरह कुल मिलाकर ₹12,14,060 की रकम अभिलाष से वसूल ली गई।