जयपुर| शहर में देर रात ऑटो चला कर यात्रियों के साथ लूट करने वाले दो बदमाशों को अशोक नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ऑटो भी बरामद किया है। एडिश्नल डीसीपी ललित शर्मा ने बताया कि विनय उर्फ छोटू और रवि कुमार भार्गव को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में आया कि दोनों आरोपी सिंधी कैंप बस स्टैंड से सवारियों को लेकर चलते हैं, उसके बाद रास्ते में सुनसान जगह पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों बदमाशों को शिनाख्ती परेड के लिए पर्दे में रखा गया है।