एसबीपी कॅालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

डूंगरपुर| एसबीपी राजकीय महाविद्यालय में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।प्रतिायोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रो गणेश लाल निनामा ने किया। सेामवार को वॉलीबॉल, खो खो एवं गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें वॉलीबॉल के प्रभारी डॉ. राजकुमार वाणावत एवं डॉ.सीमा शकुनी रहे l खो-खो के प्रभारी डॉ. नवल किशोर सांवरिया एवं प्रवीना रावत एवं गोला फेंक का आयोजन विनय भारद्वाज एवं डॉ.सलमा खान ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीनिवास महावर ने किया। गोला फेंक छात्रा वर्ग में प्रियंका कोटेड प्रथम, प्रियंका ननोमा द्वितीय तथा हिना रोत तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक छात्र वर्ग में राहुल कटारा प्रथम, दुर्गेश बोडात द्वितीय तथा अनिल कलासुआ तीसरे स्थान पर रहे। खो खो में छात्रा वर्ग में रोशनी रोत की टीम विजेता एवं पायल अहारी की टीम उपविजेता रही। जबकि छात्र वर्ग में सुनिल डामोर की टीम विजेता व अजीत फेरा की टीम उपविजेता रही। वालीबॉल में छात्रा वर्ग में सोनिया परमार एवं छात्र वर्ग में दीपक बरंडा की टीम विजेता रही।