एयरपोर्ट; दो दिन से प्रीपेड टैक्सी बंद

जयपुर | एयरपोर्ट पर दो दिन से प्रीपेड टैक्सी सेवा बंद है। इसका कारण एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा टैक्सी सेवा का लाइसेंस रिन्यू नहीं करना है। लाइसेंस रिन्यू नहीं होने से जहां टैक्सी चालक एयरपोर्ट के बाहर भटकने को मजबूर हैं, वहीं यात्रियों को कम दरों वाली टैक्सी सेवा नहीं मिल पा रही। हालांकि एप से चलने वाली टैक्सी एयरपोर्ट पर उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी दरें पीक आवर्स में बहुत ज्यादा रहती हैं, जबकि प्रीपेड टैक्सी का किराया आरटीओ की दरों के मुताबिक रहता है। एयरपोर्ट के अनुसार बुधवार को एक महीने लाइसेंस का अप्रूवल दिया है। यह अंदर रहना का ही है। वहीं, प्रीपेड टैक्सी यूनियन ने कहा कि अप्रूवल बाहर रहने के लिए दिया है, जो सही नहीं है, क्योंकि प्रीपेड टैक्सी का काउंटर सालों एयरपोर्ट के अंदर रहा है।