प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कचनारा तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध युवक को 6.40 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी हथुनिया इंद्रजीत परमार अपनी टीम के साथ कचनारा तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान मोखमपुरा की तरफ से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आ रहा युवक पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगा। पुलिस ने युवक को रोका और पूछताछ की। उसने अपना नाम शमशेद पिता शाहिद खान (24 वर्ष) बताया। वह मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दलोदा थाना क्षेत्र के नगरी का रहने वाला है। संदिग्ध व्यवहार के कारण जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 6.40 ग्राम एमडी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बिना नंबर की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। थाना हथुनिया में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी कोटड़ी को सौंपी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
