जयपुर| नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जयपुर पांच्यावाला में सिरसी रोड स्थित मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई अवैध रूप से बेची जा रही नशीली दवाइयां जब्त कर ली। एनसीबी ने मौके से बिंदायका निवासी नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई दवाइयों की मार्केट वैल्यू करीब 14.20 लाख रुपए बताई जा रही है। एसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि इस संबंध में मानस पोर्टल (1933) पर शिकायत मिली थी। उक्त शिकायत का सत्यापन कर सिरसी रोड स्थित अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर कार्रवाई की गई। मौके से 3552 टैबलेट्स और कैप्सूल व अन्य नशीली दवाइयां जब्त की गई है। एनसीबी के डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि वर्तमान में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन कवच चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान पकड़े तस्करों से पूछताछ के बाद अवैध तरीके से अर्जित की गई प्रॉपर्टी को भी सीज की जाएगी।