एनडीपीएस एक्ट में फरार महिला स्थायी वारंटी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ | एनडीपीएस एक्ट के तहत लंबे समय से फरार महिला स्थायी वारंटी मथुरा बारिया भील को पुलिस ने झाबुआ जिले के मेहंदीखेड़ा गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां मामले की सुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत सिंह परमार ने बताया कि विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण, प्रतापगढ़ के एक प्रकरण में मथुरा पत्नी बाबू बारिया भील निवासी मेहंदीखेड़ा थाना अंतवेलिया झाबुआ लंबे समय से फरार चल रही थी। इस प्रकरण में आरोपी पर धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर आरोप हैं। पुलिस टीम ने उसे 18 जनवरी को डिटेन किया और गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ न्यायालय में पेश किया।