प्रतापगढ़ | सरगम विजन सोसायटी और योग भवन के साझे में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि हरीश व्यास और विशिष्ट अतिथि मदन वैष्णव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति खुमानसिंह राव, अनिल बंडी और अन्य कलाकारों ने दी। आरवी पालीवाल और अनाया पालीवाल के नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का समापन हरीश व्यास की कालजयी रचना कहीं मेरा देश न पिछड़ जाए से हुआ। राष्ट्रीय गान के साथ आयोजन का समापन किया गया।