पाली | मिल गेट पर नगर निगम द्वारा एक तरफ सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके चलते सूरजपोल से आने और जाने वाले वाहनों को पहले से ही सिंगल सड़क का उपयोग करना पड़ रहा है। अब गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी ने इसी सड़क पर काम शुरू कर दिया है। इसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शाम को यहां से गुजर रहे डिस्कॉम के एईएन महेश जांगिड़ की गाड़ी भी पाइप लाइन को लेकर खोदे गए गड्ढे में जाकर फंस गई। जिसे काफी मशक्कत करने के बाद गड्ढे से बाहर निकाला जा सका।
