पाली | अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल पाली की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष चंपालाल प्रजापत ने शहर प्रमुख पद पर रतन पुरी को मनोनीत किया। मीडिया प्रभारी अशोक प्रजापत मामावास ने बताया कि शहर प्रमुख रतन पुरी ने कहा कि वे सदैव हिन्दू समाज के लिए कार्य करेंगे। गो माता व साधु संतों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। राष्ट्रीय बजरंग दल के कोषाध्यक्ष रिखब सोनी, राजेंद्र सिंह भाटी,धीरज प्रजापत,रूप सिंह,हर्षित प्रजापत,भूपेंद्र सिंह,वीरेंद्र प्रजापत,भागीरथ मेघवाल, समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।