Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
उद्यमियों के लिए साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित - Bharatpur Blog

उद्यमियों के लिए साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित

भास्कर संवाददाता | पाली सोशल सर्विस सोसायटी बीजोवा और कट्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यमियों के लिए साइबर सुरक्षा दक्षता निर्माण कार्यशाला में साइबर अपराध की घटनाओं को चिंताजनक बताया और इस दिशा में समाधान में ऐसी कार्यशालाएं उपयोगी बताई। साइबर अपराध बढ़ रहा है। दूसरी ओर हमारे संस्कार और संस्कृति पर भी लगातार प्रहार हो रहा है। इस बात को हम लोगों को समझना होगा, इसे रोकना, समाधान ,और जागरूक होना होगा। विशेषज्ञों ने साइबर सुरक्षा की एबीसीडी, साइबर हमले में पासवर्ड का महत्व आईटी इन्वेंट्री व्यवसाय सुरक्षा में कैसे बनाना, सॉफ्टवेयर क्या क्यों और कैसे काम करता है। साइबर हमले फिशिंग हमले और माल वेयर कैसे काम करते हैं, डिजिटल अरेस्ट, ई -ट्रेडिंग, साइबर स्लेवरी, सोशल मीडिया से जागरूकता, डेटिंग एप व साइट, डेटा बैकअप और इससे व्यवसाय को, सायबर हमले से बचाना आदि को प्रारंभ एवं समापन पर फीडबैक फॉर्म से समझाया।