इंस्पेक्टर से पदोन्नत हुए 48 डिप्टी एसपी को दी पोस्टिंग

जयपुर | राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर से पदोन्नत हुए 48 डिप्टी एसपी को पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को पोस्टिंग दे दी। इस संबंध में डीजीपी यूआर साहू ने आदेश जारी कर दिए। इनमें ज्यादातर अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की साइबर क्राइम यूनिट, महिला अनुसंधान सैल में लगाया है। गजेंद्र सिंह को जयपुर कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम में एसीपी लगाया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा हाल में गठित की गई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में प्रमोद कुमार शर्मा को नागौर, मनीष देव को जोधपुर, भंवर लाल बुनकर को जयपुर, विक्रम सिंह चौहान को बीकानेर, प्रदीप सिंह चारण को जयपुर ग्रामीण के पद पर लगाया है।