आशा सहयोगिनी के बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग

डूंगरपुर|आशा सहयोगिनी और साथिन यूनियन व सीटू के बंशीलाल खराड़ी ने बताया कि आशा सहयोगिनी और साथिनों का मानदेय पिछले माह से बकाया चल रहा है। इसका भुगतान किया जाए। चिकित्सा विभाग में आशा सहयोगिनी से कई प्रकार के कार्य करवाए जाते हैं। लेकिन समय पर मानदेय का भुगतान नही किया जाता है। साथ ही बताया कि सीटू यूनियन विभागीय बैठकों में आने जाने का यात्रा भत्ता देना चाहिए। विभाग ने विभिन्न तरह की ऑनलाइन सूचना के नाम पर आशा सहयोगिनी को परेशान किया जा रहा हैं। जिसे लेकर रोकने की मांग की है।