आर्ट फेस्ट; 20 कलाकार करेंगे प्रदर्शन, भीलवाड़ा के सिर्फ 5 ही

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा कला संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित हो रहे भीलवाड़ा महोत्सव में स्थानीय चित्रकारों को ही वंचित रखने का मामला सामने आया है। भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान चित्रकूट धाम में 7 से 9 फरवरी तक आर्ट फेस्ट होगा। जिसका उद्घाटन शुक्रवार सुबह 11 बजे होगा। आर्ट एक्जीबिशन में स्थानीय को दरकिनार करके बाहरी को बुलाने पर भीलवाड़ा के चित्रकारों ने जिला प्रशासन के प्रति असंतोष जताया। आर्ट फेस्ट-भीलवाड़ा आर्ट एक्जीबिशन में 80 कलाकारों की 160 कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा। इसके अतिरिक्त 20 अन्य कलाकार तीनों दिन अपनी कला का लाइव प्रदर्शन करेंगे। जिसमें से 15 कलाकार उदयपुर, जयपुर, बूंदी, कोटा, राजसमंद, अजमेर व झालावाड़ के है। जबकि, भीलवाड़ा के केवल पांच कलाकारों को ही इसमें अवसर दिया गया। स्थानीय कलाकारों ने बताया कि भीलवाड़ा में भी कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर चित्रकार है। जिन्होंने देश के साथ ही भीलवाड़ा का नाम रोशन किया। ऐसे कलाकारों की कला प्रदर्शनी देशभर के कई शहरों व विश्व के कई देशों में आयोजित हो चुकी है। ऐसे में स्थानीय कलाकारों को भी प्रदर्शनी में अवसर दिया जाना चाहिए था। यहां तक की भीलवाड़ा की विश्व प्रसिद्ध फड़ चित्रशैली से जुड़े किसी भी चित्रकार को भी आर्ट फेस्ट में लाइव प्रदर्शन के लिए मौका नहीं दिया। उन्होंने इस प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित कलाकारों को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की। ^कलाकारों के चयन में मेरी कोई भूमिका नहीं है। हमें तो केवल प्रभारी बना दिया। पुरानी फाइल देखकर इस बार भी कलाकारों का चयन कर लिया होगा। अरुणा गारू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व कार्यक्रम प्रभारी