आरपीएस की छात्रा अनवी को जिला स्तर पर सम्मानित किया

अलवर| राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024-25 में कांस्य पदक विजेता आरपीएस स्कूल की छात्रा अनवी खन्ना को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अनवी ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन को दिया। छात्रा ने कहा कि आरपीएस में सिखाए जाने वाले धैर्य,परिश्रम,अनुशास न एवं शैक्षिक आवरण से उन्हें प्रो‍त्साहन मिला। अनवी पहले भी कई पदक जीत चुकी है। आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डा.पवित्रा राव, सीईओ मनीष राव ने बधाई दी। स्कूल प्रधानाचार्या शिम्पी सिंह ने कहा कि अभिभावकों के निरंतर सहयोग एवं शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन के सतत् परिश्रम से स्टूडेंट्स सफल हो रहे हैं।