आरटीओ II ने 2 साल से ऑफिस में लगे इंस्पेक्टरों को फील्ड में भेजा

आरटीओ द्वितीय में मुख्यालय की ओर से निर्धारित तारीख के 8 दिन बाद कुछ इंस्पेक्टरों का रोस्टर किया है। इसमें लाइसेंस पर दो साल से लगे इंस्पेक्टरों को फील्ड में लगा दिया। वहीं, कुछ दिन पहले फील्ड से ऑफिस में लगाए गए इंस्पेक्टर को वापस से फील्ड में भेज दिया है। इन इंस्पेक्टरों को लंबे समय बाद ऑफिस में लगाया था, लेकिन पांच दिन बाद वापस से फील्ड में लगा दिया है। मंगलवार को जारी आदेश के तहत इंस्पेक्टर पूजारानी तिवाड़ी, मानवेंद्र डोई, अविनाश चौहान, बलवीर सिंह, दिनेश सिंह, मुकुंद राठौड़, श्रीचंद्र ढ़ाका, घनश्याम सिंह, मुन्ना लाल कुमावत को उड़न दस्तों लगाया है। वहीं, इससे पहले 3 अप्रैल को एक आदेश जारी करके इंस्पेक्टर राजेश चौधरी, बिजेंद्र कुमार, अनिल बसवाल और मुकुंद राठौड को लर्निंग लाइसेंस, स्थायी लाइसेंस परीक्षण, नवीन पंजीयन, पुराने वाहनों एवं पुन: पंजीयन के लिए कार्यालय में आने वालों वाहनों के भौतिक निरीक्षण के कार्य में लगाया था। इसमें मंगलवार जारी आदेश में कुछ इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में वापस से बदलाव कर दिया है। उल्लेखनीय है कि आरटीओ द्वितीय में रोस्टर नहीं होने पर दैनिक भास्कर ने सोमवार को नियम एक… आरटीओ प्रथम में लागू हुआ रोस्टर, द्वितीय में नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।