आरटीओ: चालक से वसूले 500 रुपए, वीडियो हो रहा वायरल

ढाबे पर खड़ी थी गाड़ी, फिर भी वसूली; बोले- आए दिन करते हैं तंग भरतपुर| जिले में आरटीओ टीम की ओर से चालकों से अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक वाहन चालक 500 रुपए जबरन वसूलने की बात कर रहा है। ड्राइवर का कहना है कि उसने गाड़ी लुधावई टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर खड़ी कर रखी थी। इसी दौरान आरटीओ टीम पहुंची और जबरन 500 रुपए लेकर चली गई। वीडियो में ड्राइवर कहता दिख रहा है कि गाड़ी खड़ी थी, कुछ भी नहीं था, फिर भी 500 रुपए लेकर चले गए। आए दिन हमें परेशान करते हैं। इस वायरल वीडियो के बाद परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस तरह की अवैध वसूली की घटनाएं नियमित रूप से होती हैं और कई बार इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। पूर्व में अवैध वसूली के चलते एक गार्ड की ट्रक से कुचलकर मौत भी हो चुकी है। वहीं कुछ दिन पहले चालान काटने से नाराज ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ इंस्पेक्टर को कुचल दिया था।