जोधपुर | राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। इस सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को अपने परीक्षा स्थल, शिफ्ट टाइमिंग और रिपोर्टिंग टाइम आदि के बारे में जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी एसएसओ (SSO) की वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करके अपना सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का एडमिट कार्ड 30 जनवरी को जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है, जो 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक प्रश्न होंगे, और इसमें कुल रिक्तियों की संख्या के 15 गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।