आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय बूंदी का परिणाम शत प्रतिशत रहा

बूंदी| कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर आदर्श विद्या मंदिर में खुशियां मनाई गईं। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य संजय बांगड़ ने बताया कि संस्थान की लीमाक्षी नरूका ने 94.50, उर्वशी कुमावत ने 94, पल्लवी डॉरावत 93.67, करण गुर्जर ने 92.83, हर्षित कुमार हर्षल ने 92.67, नम्रता शर्मा ने 92.67, अक्षरा नागर ने 92.50, खुशी मीणा ने 91.33, महेश राठौर 90.50% अंक प्राप्त किए। जिला सचिव उदयप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य प्रहलाद कुमार गौतम, राधेश्याम शर्मा, संजय पारीक, नाथूलाल वैष्णव, इंद्रा शर्मा, आचार्य ओमप्रकाश दाधीच, रतन कंवर, रितेष राणावत, सुरेशचंद्र जांगिड़, सुनीता शृंगी, कमलेश शर्मा, सुरेंद्र भारतीय, उमेश सैनी, महावीर गौड, पूजा गौतम, हेमराज वैष्णव, अभिभावक मौजूद रहे।