Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
आटी के ग्रामीणों ने राज्य मंत्री बाघमार को सौंपा ज्ञापन - Bharatpur Blog

आटी के ग्रामीणों ने राज्य मंत्री बाघमार को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत आटी के ग्रामीणों ने शनिवार को महिला एवं बाल विकास तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार को ज्ञापन सौंपा। हीरालाल जयपाल ने बताया कि ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत की कई ढाणियां आज भी सड़क से जुड़ी नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नियमित बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस मौके पर छोटूसिंह राठौड़, ओगड़ाराम जयपाल, घेवरराम, दुर्जन, नरपत, मोडाराम, उगमचंद, देरावरसिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।