भास्कर न्यूज| जैसलमेर पुलिस ने आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। 4 मार्च को इलमदीन निवासी पाबनासर ने सांगड़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 27 फरवरी की रात पाबनासर डांगरी की सरहद पर आरोपी दिलबर खान, यारू खान, शेरे खान व माने खान सहित अन्य लोगों ने एक राय होकर लाठी व सरियों के साथ घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने जाते समय झोंपड़े व भाई मिश्रे खान के ट्रैक्टर को भी जला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सांगड़ थानाधिकारी बाबूराम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक आसुराम, कांस्टेबल जालमसिंह, ओमप्रकाश व सुरेशचंद्र की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिलबर खान व माने खान निवासी रामसर डांगरी तथा यारू खान व शेरू खान निवासी पाबनासर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
