Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
आईसीएआई की सीए फाइनल की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट सीरीज शुरू - Bharatpur Blog

आईसीएआई की सीए फाइनल की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट सीरीज शुरू

भरतपुर | आईसीएआई की रंजीत नगर शाखा में सीए फाइनल मॉक टेस्ट सीरीज़-II का सफल आयोजन किया जा रहा है। यह सीरीज़ 5 अप्रैल से शुरू हुई है जो मई 2025 में होने वाली सीए फाइनल परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जा रही है। टेस्ट का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिससे छात्र वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त कर सकें। सीरीज़ में कुल छह पेपर शामिल हैं, इनमें अब 10 को एडवांस्ड ऑडिटिंग, एश्योरेंस एंड प्रोफेशनल एथिक्स, 12 को डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन, 14 अप्रैल को इनडायरेक्ट टैक्स लॉ और 16 अप्रैल को इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशन का आयोजन होगा। शाखा अध्यक्ष सीए अंकुर खंडेलवाल और सिकासा अध्यक्ष सीए तुषार गर्ग ने कहा कि मॉक टेस्ट का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के माहौल से परिचित कराना, आत्मविश्लेषण का अवसर देना और समय प्रबंधन के गुण विकसित करना है। शाखा समिति के प्रमुख सदस्यों में सीए शोभित गोयल (सेक्रेटरी), सीए संकल्प पीतलिया (वाइस चेयरमैन), सीए मनीष गुप्ता (ट्रेज़रर) और सीए पराग गुप्ता (एक्जीक्यूटिव मेंबर) शामिल हैं।