श्रीगंगानगर| जवाहरनगर पुलिस ने आईपीएल सीजन के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार को एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर-5 में आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा है। पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने सेक्टर-5 स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर के पास पार्क के पास एक मकान पर दबिश दी गई। यहां लखनऊ सुपरजाएंट्स-कोलकाता नाइट राइडर्स मैच पर सट्टा लगाते हुए दीपक मुंजराल पुत्र बंटी मुंजराल निवासी हरदेवनगर गली नं. 10 एसएसबी रोड को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से एक एंड्रॉयड मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लैपटॉप में सट्टेबाजी का लाखों रुपए का हिसाब दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम में एएसआई राकेश कुमार, कांस्टेबल भरतलाल, नरपत सिंह व वीरेंद्र गोदारा शामिल थे।