Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 4 से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित:जिला कलेक्टर ने छुट्‌टी के आदेश किए जारी - Bharatpur Blog

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 4 से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित:जिला कलेक्टर ने छुट्‌टी के आदेश किए जारी

झालावाड़ जिले में बढ़ती शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की ओर से जिले में 4 से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दिलीप गुप्ता ने बताया कि इस अवधि में सभी मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित रहकर अन्य आवश्यक कार्य यथावत सम्पादित करेंगे। अवकाश अवधि के दौरान बच्चों को दिए जाने वाला नाश्ता और गर्म पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। अन्य सेवाएं यथा टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य जांच और पोषण दिवस आदि गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रहेगी।