बांसवाड़ा| ब्लॉक गांगड़तलाई के सल्लोपाट के पास स्थित बाजार गांव में प्राथमिक विद्यालय संचालित है, जहां 100 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में चार शिक्षक हैं, तीन पुराने और एक नया कमरा है। जिससे इसकी गुणवत्ता खराब है। शौचालय की सुविधा न के बराबर है। पहले बना शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इसे ठीक करने के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। तीन पुराने कमरों की दीवारों में दरारें हैं और छत का प्लास्टर गिर चुका है। आरसीसी छत के लोहे के सरिए भी दिखने लगे हैं, जिससे बच्चों को बैठाने में खतरा महसूस होता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है। नए कमरे की ढलान सही न होने से उसमें पानी भर जाता है। ठेकेदार ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं किया और अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।