टोंक| सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन पर कार्रवाई की। पुलिस ने बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और एक लोडर जब्त किया। पुलिस टीम को देख वाहन चालक मौके से फरार हो गए। थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि बुधवार को दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं। पहली टीम में हेड कांस्टेबल आत्माराम जाट के नेतृत्व में पुलिस बनास नदी पहुंची। पुलिस को देख चालक भाग निकले। वहां से एक लोडर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई।