अलवर से जयपुर के बीच चलने वाली रोडवेज की दो बस सेवाएं बंद की

अलवर| अलवर से जयपुर के बीच चलने वाली रोडवेज की दो बसों की सेवाएं बंद की गई हैं। इनमें रात 10 बजे अलवर से जयपुर जाने वाली और सुबह 6 बजे जयपुर से अलवर आने वाली बस शामिल हैं। मत्स्य नगर आगार के यातायात प्रबंधक यश प्रधान ने बताया कि सर्दी के मौसम में कम यात्रीभार के कारण रात 10 बजे अलवर से जयपुर जाने वाली और सुबह 6 बजे जयपुर से अलवर आने वाली बस बंद की गई है।