अरिहंत प्रीमियर लीग: एमवाइएम सुपरकिंग्स, रॉयल्स, हीरोज, टाइगर्स, ब्लास्टर्स व स्टार्स टीमों ने जीते मैच, कल सेमीफाइनल

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा श्री महावीर युवक मंडल सेवा संंस्थान के तत्वावधान में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर खेली जा रही अरिहंत प्रीमियर लीग-6 के तीसरे दिन शुक्रवार को 12-12 ओवर के 6 लीग मैच खेले गए। एमवाइएम सुपरकिंग्स, रॉयल्स, हीरोज, टाइगर्स, ब्लास्टर्स व स्टार्स टीमों ने अपने-अपने मैच जीते। प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को भी 6 लीग मैच खेले जाएंगे। रविवार को 15-15 ओवर के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। संस्थान अध्यक्ष पुखराज चौधरी व मंत्री नितिन बापना ने बताया कि शुक्रवार को मौसम साफ रहने के कारण सभी 6 लीग मैच खेले जा सके। पहला मैच एमवाइएम सुपरकिंग्स वर्सेस एमवाइएम चार्जर्स के बीच खेला गया, जिसमें एमवाइएम चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाए। जवाब में सुपरकिंग्स टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच निखिल सिसोदिया रहे, जिन्होंने 16 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट भी लिए। इस मैच में पुलकित चोरडिय़ा ने 7 छक्के लगाए। दूसरा मैच एमवाइएम टाइटंस वर्सेस रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए। सम्यक रांका ने 53 व दिग्विजय ने 45 रनों का योगदान दिया। टाइटंस की टीम 10 ओवर में 4 विकेट खोकर केवल 95 रन ही बना सकी। इस तरह से रॉयल्स ने 19 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच दिग्विजय पीपाड़ा रहे, जिन्होंने 45 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिया। तीसरा मैच एमवाइएम हीरोज़ वर्सेस एमवाइएम इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें एमवाइएम हीरोज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 बनाए, जिसके जवाब में इंडियंस 10 ओवर में मात्र 52 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच अक्षित जैन रहे, जिन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट लिए। चौथा मैच एमवाइएम कैपिटल वर्सेस एमवाइएम टाइगर्स के बीच खेला गया। एमवाइएम कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। हर्ष जैन ने 51 रन बनाए। जवाब में टाइगर्स ने 8.3 ओवर में जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच हर्ष लोढा रहे, जिन्होंने 29 बॉल पर 81 रन बनाए। पांचवां मैच एमवाइएम वारियर्स वर्सेज एमवाइएम ब्लास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन मात्र 7 विकेट खो कर बनाए। जवाब में एमवाइएम ब्लास्टर्स ने 7.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 105 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रोनक लालानी रहे, जिन्होंने 47 रन बनाए। अंतिम और छठा मैच एमवाइएम चैलेंजर्स वर्सेज एमवाइएम स्टार्स के बीच खेला गया, जिसमें चैलेंजर्स ने पहले खेलते हुए 105 रन 6 विकेट खो कर बनाए। जवाब में स्टार्स ने 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच पंकज भूरा रहे, जिन्होंने 66 रन बनाए।