पुलिस ने जयपुर के एक व्यक्ति से ब्लैकमेल और लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों ने अमरूद का बाग बेचने का झांसा देकर पीड़ित को घर बुलाया। फिर कमरे में बंद कर कपड़े उतरवाए, वीडियो बनाया और सोने की चेन छीन ली। साथ ही छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने की धमकी देकर ढाई लाख रुपए की मांग की। थानाधिकारी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि जयपुर निवासी पीड़ित ने 26 मई को शिकायत दी थी। उसने बताया कि बोरदा गांव के रामराज ने सोशल मीडिया पर कॉल कर अमरूद का बाग बेचने की बात कही थी। इसके बाद रामराज की पत्नी माया ने भी कॉल कर कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। बार-बार कॉल और लोकेशन भेजने, खेत देखने का तकादा करने पर पीड़ित बोरदा गांव पहुंचा। वहां रामराज, माया, शिवराज निवासी सिसोला और संदीप कुमार निवासी मथुरा ने उसे जबरन एक कमरे में धकेल दिया। कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया। माया ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने की धमकी दी। सोने की चेन छीन ली और ढाई लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने चेन लौटाने की फोटो भी ली, लेकिन दुबारा चेन छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य जुटाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। महिला आरोपी माया को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। बाकी तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया।