अब मंत्री किरोड़ी ने श्रीगंगानगर में की छापेमारी:एक्सपायरी बीजों को नई थैलियों में पैक करना और रंग चढ़ाकर नया दिखाने का खुलासा

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पिछले नकली बीज और खाद बनाने वाले फैक्ट्रियों के खिलाफ लगातार एक्शन में है। पिछले महीने अजमेर जिले के किशनगढ़ में की गई छापेमारी के बाद अब कृषि मंत्री ने मंगलवार को श्रीगंगानगर में मिलावटी खाद और निकली बीज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।
यहां एक्सपायरी बीजों को नई थैलियों में पैक करने और रंग चढ़ाकर उन्हें नया दिखाने का खुलाया गया। मंत्री मीणा ने इस दौरान RIICO औद्योगिक क्षेत्र में कई बीज भंडारों और फैक्ट्रियों पर अधिकारियों की टीम के साथ औचक छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली बीज बरामद हुआ। छापेमारी के दौरान मंत्री मीणा ने बीज भंडारों में सैंपल की जांच करवाई है। नकली और घटिया बीजों की शिकायतों के चलते यह छापेमारी की गई। पूरी तरह गोपनीय रखी कार्रवाई
मंत्री ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शंकर सीड्स, शक्ति सीड्स और हार्वेस्टर फूड पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई। मंत्री ने खुद मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई की निगरानी की। मंत्री बोले- दोषियों पर तुरंत होगी कार्रवाई
इस दौरान हार्वेस्टर फूड बीज भंडार में बड़ा खुलासा हुआ। यहां एक्सपायरी बीजों को नई थैलियों में पैक किया जा रहा था। बीजों पर रंग चढ़ाकर उन्हें नया दिखाया जा रहा था। इस तरह किसानों को धोखा देकर नकली बीज बेचे जा रहे थे। यह सब पकड़कर मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो। शंकर सीड्स और शक्ति सीड्स पर भी छापे के दौरान संदिग्ध दस्तावेज और बीजों के सैंपल जब्त किए गए। कृषि विभाग की टीम ने भारी मात्रा में स्टॉक जब्त किया है। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। ‘किसानों की मेहनत पर मुनाफा कमाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’
मंत्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार नकली बीज, खाद और उर्वरक बेचने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों की मेहनत पर मुनाफा कमाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में प्रदेश के कई हिस्सों से नकली खाद-बीज की शिकायतें आई थीं। इसके बाद मंत्री ने खुद मोर्चा संभालते हुए डिकॉय टीमों के जरिए छापेमारी शुरू की। अधिकारियों के मुताबिक पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इससे पहले मंत्री किरोड़ी ने 29 और 30 मई को 2 दिन लगातार अजमेर के किशनगढ़ में कार्रवाई की थी। जिसमें नकली खाद बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी थी। पहले दिन तो फैक्ट्री पर छापा मारने के लिए मंत्री किरोड़ी लोडिंग टेंपो में बैठकर पहुंचे थे। 29 मई को उन्होंने 12 फैक्ट्रियों में पहुंचकर जांच की थी। 30 मई को मंत्री जांच करने पहुंचे तो एक-दो जगह कर्मचारी ताला लगाकर भाग छूटे थे। इस दिन 5 फैक्ट्रियों को सीज किया गया था। मंत्री के छापे से जुड़ी PHOTOS… मंत्री के फैक्ट्री पर छापे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. मंत्री किरोड़ी ने नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी:लोडिंग टेंपो में बैठकर पहुंचे; मार्बल पाउडर-बजरी और रंग मिलाकर बना रहे थे डीएपी कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गुरुवार ( 29 मई ) को नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। यहां नकली डीएपी, एसएपी और पोटेशियम बनाया जा रहा था। फैक्ट्री पर छापा मारने के लिए मंत्र किरोड़ी लोडिंग टेंपो में बैठकर पहुंचे। फैक्ट्री किशनगढ़ के उदयपुर कलां क्षेत्र में थी। (पूरी खबर पढ़ें…) 2. मंत्री को देखकर फैक्ट्री के ताला लगाकर भागे कर्मचारी:किरोड़ी फिर खाद की फैक्ट्रियों में पहुंचे; कृषि अधिकारियों ने 5 फैक्ट्री सीज की कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार (30 मई) को लगातार दूसरे दिन अजमेर के किशनगढ़ की खाद फैक्ट्रियों में जांच करने पहुंचे। मंत्री को देखकर एक-दो जगह कर्मचारी ताला लगाकर भाग गए। अफसरों ने 5 फैक्ट्रियों को सीज कर दिया। इससे पहले गुरुवार को भी मंत्री ने 12 फैक्ट्रियों में पहुंचकर जांच की थी। (पूरी खबर पढ़ें…)