अनुभव सत्यापन के नाम पर 752 नर्सिंग ऑफिसर होल्ड रखे, धरना

जयपुर | चिकित्सा विभाग की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती-2023 के 8750 पदों में से अभ्यर्थियों के परिणाम को अनुभव सत्यापन के नाम पर होल्ड रखा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कुल 8750 पदों में से 7652 का अंतिम परिणाम 6 दिसंबर, 2024 को जारी किया जा चुका है। उसके बाद होल्ड पर कुल 1013 में से 752 को अनुभव सत्यापन के कारण परिणाम जारी नहीं किया है। झालाना स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) के बाहर होल्ड किए गए नर्सिंग ऑफिसरों का जल्द नियुक्ति देने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना ने चिकित्सा मंत्री, चिकित्सा सचिव, निदेशक ( अराजपत्रित), निदेशक (सीफू) को पत्र लिखकर जल्द नियुक्ति देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा विभाग की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर अब तक 7674 को नियुक्ति दी जा चुकी है।