अटल प्रेरक सेवा भर्ती में शामिल होने को लेकर सौंपा ज्ञापन

डूंगरपुर| राजीव गांधी युवा मित्रों ने अटल प्रेरक सेवा भर्ती परीक्षा में शामिल को लेकर जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण मनात, उपाध्यक्ष मुकेश रोत, पियूष प्रजापत, चिरायु सेवक, मनोज पाटीदार, मुकेश दायमा, प्रकाश ननोमा, प्रकाश देवतरा, दिनेश मीणा, मनोज, हरीशंकर मनात, खुश जोशी, हरीश चन्द्र आमलिया आदि मौजूद रहे।